नीमकाथाना। कस्बे के खेतडी रोड स्थित वीर तेजाजी शिक्षण संस्थान जाट छात्रावास में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 118वीं जयंती किसान दिवस के रूप में मनाई गई। संस्थान अध्यक्ष हरि सिंह लोचिब, डा मनीष चौधरी, प्रभू दयाल जाट, बिडदीचन्द सहित अनेक वक्ताओं ने चौधरी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं युवाओं को उनके आदर्श अपनाने के लिए प्रेरित किया। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के द्वारा किसानों को लेकर किए गए कार्य को याद किया तथा उनके पद चिन्हों पर चलने चलने का संकल्प लिया।
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी की जयंती किसान दिवस के रूप में मनाई
December 23, 2020
0