नीमकाथाना- श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान में आज शिव सत्संग मंडल द्वारा 1लाख 1हज़ार 1सौ रुपये का समर्पण किया गया,
इस मौके पर शिव सत्संग मण्डल के मथुरा प्रसाद, लक्षमणजी शर्मा, जितेन्द्र सोमानी, ब्रजकिशोर व महिला मंडल से तारा बजाज मौजूद रही,
वही वीनस ग्रूप नीमकाथाना द्वारा 51 हज़ार रुपये की समर्पण निधि का चेक त्रिलोकचंद दीवान द्वारा समिति को सौंपा गया।