नीमकाथाना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुहाला में बुधवार को कोविड-19 टीकाकरण का ड्राई रन सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस दौरान लाभार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।मुख्य द्वार पर पुलिसकर्मी द्वारा थर्मल स्कैनिंग एव सैनिटाइजिंग के बाद जांच करके प्रवेश दिया गया ।जिसके बाद सत्यापन करता द्वारा कोविड एप्पल पर सत्यापन किया सत्यापन होने के पश्चात टीका कर्मी द्वारा टीका लगाया गया। टीका लगाने के बाद लाभार्थी को 30 मिनट तक निगरानी कक्षा में रखा गया।इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन किया गया एंव किसी प्रकार की गंभीर स्थिति से निपटने के लिए 104 व 108 एंबुलेंस को तैनात किया गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ,खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक यादव ,तहसीलदार सतवीर यादव एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे। जिसके बाद ब्लॉक टास्क फोर्स मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें डार्ई-रन को सफल बताया गया।
कोविड़-19 टीकाकरण का ड्राई रन सफलतापूर्वक आयोजित
January 13, 2021
0