नीमकाथाना। नारायणी देवी सीनियर सैकण्डरी स्कूल छावनी में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र पर पंजीकृत सभी 28 बच्चों को स्वेटर वितरित की गई। स्वेटरों का वितरण वार्ड पार्षद रंजना देवी और भगवती शर्मा के सहयोग से किया गया। स्वेटर प्राप्त करके सभी बच्चे काफी खुश दिखाई दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीडीपीओ संजय चेतानी रहे, जिन्होनें उपस्थित अभिभावकों को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जन समुदाय को दी जाने वाली सेवाओं के सम्बन्ध में विस्तार से बताया। उन्होनें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अन्तर्गत नीमकाथाना ब्लाॅक में अभी तक पहली बार माँ बनने वाली 8827 महिलाओं के बैंक खातों में तीन करोड़ पैंतालीस लाख रूपये की राशि सरकार द्वारा जमा की जा चुकी है। इस अवसर पर वेदान्ता समूह के प्रतिनिधि सुनील यादव ने समूह द्वारा नन्दघर योजना के अन्तर्गत कराये गये विभिन्न कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी दी। इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षक मन्जू लाखीवाल, किरण शर्मा, रोशन देवी, अवतारी वर्मा सहित अनेक गणमान्यजन मोजूद रहे।
आंगनबाड़ी केंद्र के 28 बच्चों को स्वेटर वितरित की
January 19, 2021
0