नीमकाथाना। अजीतगढ़ पुलिस ने पिस्टल मय मैगनीज, 47 जिंदा कारतूस व दो अतिरिक्त मैगनीज सहित तीन शातिर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर हवासिंह घुमरिया व पुलिस अधीक्षक महोदय सीकर कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा सक्रिय अपराधियों व अवैध हथियारो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव के निर्देशन में वृत्ताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा के सुपरविजन में मन थानाधिकारी सवाई सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा शनिवार को शाहपुरा रोड त्रिवेणी टोल प्लाजा पर मुखबीर की सुचना पर नाकाबंदी गाड़ी स्र्कोपियो नम्बर आर ये14 यू जी 3843 मे आरोपी लोकेन्द्र सिह पुत्र दिलीप सिह जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी दिवराला थाना अजीतगढ जिला सीकर, अभियुक्त करणसिंह पुत्र राजसिह जाति राजपूत उम्र 26 साल निवासी पुलिस थाना झोटवाडा जिला जयपुर व अभियुक्त महिपाल सिह पुत्र भवानी सिह जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी दिवराला को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक पिस्टल मय मैगजीन,47 जिन्दा कारतूस व दो अतिरिक्त मैगजीन बरामद की गई है। जिस पर मु.न 23/2021 धारा 3/25 आर्म एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। अभियुक्त शातिर बदमाश है जिनके विरुद्व संगीन धाराओं मे आधा दर्जन प्रकरण दर्ज है। मुलजिमानों से गहनता से पुछताछ जारी है। गठित टीम में दशरथ सिंह, हरफुल सिंह, धन्नालाल, राकेश कुमार, महेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार, मोहन लाल, अनिकेत ने आरोपी से एक पिस्टल मय मैगजीन, दो मैगजीन, 35 जिन्दा कारतूस, 12 जिन्दा कारतूस जब्त किया गया है।
अजीतगढ़ पुलिस ने एक पिस्टल मय मैगजीन, 47 जिन्दा कारतूस व दो अतिरिक्त मैगजीन सहित तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
January 16, 2021
0