मृतक के खेत का पड़ोसी मकान मालिक ही निकला हत्यारा
नीमकाथाना। खंडेला पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर मामले का 48 घंटे में खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार को परिवादी कैलाशचंद ने एक लिखित रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि पिता मुरलीधर पुत्र हरबक्साराम जाति जाट निवासी बहुजी की ढाणी खंडेला खेत में चने की फसल की रखवाली करने के लिये गुरुवार शाम सात बजे बजे गया था, जो दूसरे दिन सुबह वापस नहीं आया तो मैंने खेत में जाकर आवाज लगाई तथा बिस्तर से जगाने लगा तो पिता मौके पर मृत मिले तथा उनके नाक व कान से खून बह रहा था। जिसपर पुलिस ने अज्ञात पर धारा 302 भा.द.सं. में मामला दर्ज कर लिया। एसएचओ महेन्द्र कुमार द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया। घटना की गंभीरता को मध्यनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव, महोदय नीमकाथाना, वृत्ताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा के निर्देशन में मन थानाधिकारी महेन्द्र कुमार के नेतृत्व में शिवराजसिंह, नेकीराम, राजेश कुमार, श्योचंद, भोलूराम, कन्हैयालाल, सावित्री टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण कर आसूचना संकलित की गई। जिसमें सामने पाया कि मृतक के पुत्र कैलाशचंद द्वारा आरोपी रामेश्वर लाल के साथ करीब ढाई साल पूर्व मारपीट की गई थी। मृतक का खेत व आरोपी का मकान पास-पास ही है। परिवादी के पुत्र से रंजिश निकालने के लिए आरोपी रामेश्वर लाल जांगू ने मृतक मुरलीधर की खेत में चारपाई पर सोते हुए की नाक मुंह दबाकर तथा पसलियों पर चोट पहुंचाकर हत्या करना बताया। आरोपी आदतन शराबी तथा पूर्व में भी आपराधिक प्रवृति का रहा है। आरोपी को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा मृतक मुरलीधर की हत्या करना स्वीकार किया।