नीमकाथाना। सदर पुलिस ने नौ साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव व वृताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा के निकटतम सुपरविजन मे थानाधिकारी लालसिंह यादव मय टीम द्वारा फरार आरोपियों की धरपकड़ अभियान शुरू किया। जिसके तहत 9 साल से फरार चल रहे धारा 299 सीआरपीसी के तहत वांछित वारंटी सुरेन्द्र सिंह पुत्र रूडसिंह उर्फ भवानीसिंह निवासी दरीबा हाल मकान नं 66 शिवपुरी झोटवाडा को मारपीट एवं लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया। जिसको न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। आरोपी ने घटना के बाद गुजरात, मुम्बई रहकर फरारी काटी। आरोपी को पकड़ने में रामसिंह, मुकेश कुमार शामिल रहे।
पुलिस ने 9 साल से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
January 21, 2021
0