अधूरे पड़े अंडरपास को चालू करवाने की मांग, इधर डाबला स्टेशन पर चेतक एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव को लेकर ज्ञापन सौंपा

Jkpublisher
0

नीमकाथाना। शहर के मुख्य फाटक नंबर 76 पर अधूरे पड़े अंडरपास को चालू करवाने को लेकर वार्डवासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि रेलवे फाटक नंबर 76 पर बन्द पड़े अंडरपास का गत वर्ष से लंबित पड़ा है। पिछले वर्ष करीब 111 दिनों तक अंडरपास चालू करवाने के लिए धरना प्रदर्शन एवं अनशन भी किए गए थे, परन्तु आज भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। ओवरब्रिज भी आए दिन खराबी की वजह से बन्द रहता है ऐसे में रेलवे लाइन के पश्चिम तरफ का विशेष तौर से वार्ड नं 03 का आवागमन बहुत ही मुश्किल हो गया है जहां पैदल और वाहनों का आना जाना दूभर सा हो गया है। वार्डवासियों ने अधूरे पड़े अंडरपास को चालू करवाने की मांग की। इस दौरान राकेश शर्मा, संतोष जांगिड़, मनोज बंसिया, महेंद्र गोयल, जगदीश चाहर, बनवारी डबास, पूरन चबरवाल, जयसिंह, नन्द सिंह, रोहिताश, प्रवीण, रावत सिंह, श्रीराम मिठारवाल, धूड़मल मिठारवाल आदि लोग मौजूद रहे। इधर, मानव अधिकार सुरक्षा संगठन एवं ग्रामीणों ने महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे के नाम स्टेशन अधीक्षक डाबला को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताएगी गाड़ी संख्या जीरो 02993 व 94 चेतक एक्सप्रेस ट्रेन का डाबला रेलवे स्टेशन पर ठहराव किया जावे। इस ट्रेन का रेलवे प्रशासन द्वारा 7 जनवरी से पुनः संचालन किया गया है तथा ज्ञापन में मांग की है कि इस ट्रेन का डाबला स्टेशन पर भी ठहराव किया जावे। इस दौरान पाटन प्रधान सुवालाल जी सैनी, कांता प्रसाद शर्मा, सरपंच सागरमल यादव, सरपंच अर्चना यादव, सरपंच अनिल शर्मा, सरपंच कृष्ण कुमार गुर्जर, नरेंद्र सैनी, सुनील शर्मा, ईश्वर सोनी, सतपाल गुर्जर, अजित चौधरी, ममता सैनी, पूर्व सरपंच बिहार अमरनाथ गोयल, जयराम फौजी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !