नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस ने वाहनों से बैटरी चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा जिले में हो रही चोरियों का पर्दाफाश व रोकथाम करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा के निर्देशन में मन थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम बिजेन्द्र कुमार, रामकरण का गठन कर वाहनों से बैटरी चोरी करने वाले आरोपी मुकेश कुमार का सह अभियुक्त विकास पुत्र बजरंगलाल जाति जाट उम्र 28 साल निवासी ढाणी सिरसावाली तन गांवडी को अ0स0 398/20 धारा 379 भादस में गिरफतार किया गया है। गौरतलब है कि इस आरोपी द्वारा अपने साथी मुकेश कुमार के साथ औद्योगिक क्षेत्र में खडे वाहनों से बैटरी आदि चोरी कर बेच देते है। पूर्व में इस प्रकरण में मुख्य आरोपी मुकेश कुमार जाट पुत्र ताराचन्द जाति जाट उम्र 34 साल निवासी वार्ड न01 सिरोही को गिरफतार किया जा चुका है।