नीमकाथाना। इलाके के सदर थाना अंतर्गत बूजा मोकलवास में घर में घुसकर मारपीट व फायरिंग कर महिला को उठा ले जाने का मामला सामने आया है। मामले में बुजा निवासी रोहिताश पुत्र शिंभुदयाल ने अपने ही जीजा व उसके साथियों के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज करवाया।
मामले के अनुसार ढाणी बुजीवाला निवासी हीरालाल गुर्जर। सुरज्ञान गुर्जर व रोहताश गुर्जर सहित दो गाडिय़ों में सवार करीब 20 लोगों के साथ रात उनके घर पहुंचा। जिन्होंने पहले बड़े भाई रामकरण को हॉकी से पीटा। फिर बहन और मां के साथ भी मारपीट की। आरोप है कि उन्होंने बहन के साथ बद्तमीजी की और उसे जबरन अपने साथ ले गए। जब बीच बचाव किया तो वे फिर मारपीट करने लगे।
इस बीच उनके साथ शामिल एक युवक ने हवा में फायरिंग भी की और बड़े भाई के साथ मारपीट की और भाई की जेब से पांच व नौ हजार घर से लेकर फरार हो गए। नीमकाथाना सदर थानाधिकारी पूरणराम ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।