यूपी पुलिस अपहरण के मामले में नीमकाथाना पहुंची, लड़की को दस्तयाब किया, इधर शादी के नाम रूपए लेकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
January 07, 20211 minute read
0
नीमकाथाना। लड़की अपहरण के आरोप में गुरुवार सुबह यूपी पुलिस नीमकाथाना पंहुची। जहां दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे पर मामला दर्ज करवाया। यूपी के जगदीशपुरा निवासी लड़की की मां रेणु चतुर्वेदी ने विगत दिन 06 जनवरी 2021 को यूपी जगदीशपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया था। दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक लड़की पारुल चतुर्वेदी का गोरधनपुरा निवासी सुरेंद्र ने अपहरण कर लिया। जिसकी सूचना पर यूपी पुलिस नीमकाथाना पहुंची जहां से लड़की को कोतवाली थाना लाकर दस्तयाब किया।वहीं दूसरे पक्ष से सुरेंद्र के भाई बलराम ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया। जिसमें बताया कि राजनगर निवासी संजू फौजी ने पांच लाख रुपए लेकर विवाह करवाया था। रूपए उसे शादी में कपड़े लेने के लिए दिए थे लेकिन लड़की की ओर से ना तो गहने लिए गए और ना ही कपड़े लिए गए। लड़की शादी के बाद यहां रहना भी नहीं चाह रही थी। लड़की के परिवार ने रूपए लेकर धोखा किया गया। पुलिस ने धोखाधड़ी में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी। यूपी पुलिस के एस आई सागर प्रभाकर ने लड़की को दस्तयाब कर लिया लकड़ी के बयानों के बाद कार्रवाई होगी। इस दौरान कोतवाली थाने के बाहर लोगों का जमावड़ा रहा।