नीमकाथाना। नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने रविवार को कोतवाली, सदर एवं पाटन थाने का निरीक्षण किया। पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। थानों के भवन, परिसर की साफ सफाई, मैस, मालखाना का निरीक्षण किया। थानों पर पदस्थापित मुलाजमानों से परिचय एवं उनके द्वारा किये जा रहे कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई एवं व्यक्तिगत वार्ता की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने जिला स्तर पर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में अधिक से अधिक कार्यवाही करने, जैर अनुसंधान प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए है। सभी मुलाजमानो को अपनी बीट क्षेत्र में अपराधियों पर नियन्त्रण एवं निगरानी रख कार्यवाही करने के आदेश दिए है। कोतवाली थाना द्वारा वर्ष 2020 में जिला हाजा में सबसे अधिक मालखाना निस्तारण की प्रंसशा की है। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा, कोतवाली थानाधिकारी राजेश कुमार, सदर थानाधिकारी लालसिंह यादव व पाटन थानाधिकारी नरेंद्र बढ़ाना मय स्टॉफ मौजूद रहे।
नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने किया थानों का निरीक्षण
January 17, 2021
0