पाटन (बबलू सिंह यादव)
जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा हरियाणा राज्य से अवैध रूप से डीजल परिवहन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसके बाद में रतन लाल भार्गव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना व गिरधारी लाल शर्मा उप पुलिस अधीक्षक के सुपर विजन में पाटन थाना अधिकारी नरेंद्र कुमार भढ़ाना के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर हरियाण से आने वाले वाहन अवैध डीजल पर कार्रवाई की ।
टीम के सदस्यों में पाटन थानाधिकारी नरेंद्र कुमार, कांस्टेबल शंकरलाल , मुखराम, राजेश द्वारा मुखबिर की सूचना पर हसामपुर रैला रोड पर एक वाहन टाटा 407 एच.आर 47बी 7758 गाडी को जप्त किया। वाहन के पीछे रखे टैंकर में डीजल भरा हुआ था तथा वाहन चालक के पास ना तो डीजल का बिल तथा नहीं वाहन की आरसी एवं इंश्योरेंस मिले। वाहन लावारिस एवं संदिग्ध अवस्था में मिलने तथा वाहन में लगभग 1000 लीटर डीजल भरा हुआ होने के कारण वाहन को धारा 102 सीआरपीसी में जप्त किया गया , जप्त वाहन के संबंध में जांच जारी है।