शहर में चाइनीज मांझे की जांच, प्रशासन ने चाइनीज मांझे से दूर रहने की अपील की
January 02, 2021
0
नीमकाथाना। शहर में प्रशासन के द्वारा कपिल मण्डी में चाईनीज मांझे की जांच की कार्यवाही की गई। कई दुकानों पर बोगस ग्राहक बनाकर भेजे गये लेकिन किसी भी दुकान पर चाईनीज मांझा नहीं मिला। कार्यवाही में मौजूद रहें तहसीलदार सत्यवीर यादव, अधिशाषी अधिकारी सूर्यकांत शर्मा सहित नगर पालिका के कर्मचारियों के द्वारा अपील की गई है कि चाईनीज मांझा कोई नहीं खरीदें तथा किसी दुकानदार के द्वारा चाईनीज मांझा बेचें पाये जाने की सूचना पर तुरन्त प्रभाव से नगरपालिका नीमकाथाना को अवगत करायें। यदि किसी के द्वारा चाईनीज मांझा, धातु से बने मांझे का उपयोग भण्डारण, बेचान किया जाता है तो राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 46 के अन्तर्गत मानव जीवन को संकट में डालने जैसी लापरवाही के लिए आपराधिक प्रकरण पुलिस थाने में दर्ज करवाया जायेगा।