नीमकाथाना।क्षेत्र में सर्द हवाओं की मार झेलते झुग्गी झोपड़ीयों और कच्ची बस्तियों में निवासरत जरूरतमंद परिवारों के बीच जाकर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, नीमकाथाना के पदाधिकारी गणों ने कंबलों का वितरण का कार्यक्रम किया। सोसायटी की अध्यक्ष कविता सामोता ने बताया कि तहसील में जरूरतमंदों के घर घर तक पहुंच कर सोसायटी के कार्यकर्त्ताओं की तरफ से 100 कंबलों का वितरण किया गया। कंबल वितरण के दौरान कंबल पाकर बस्तियों के लोग खुश हुए और इस कार्य की सराहना की।
इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष महेश मेगोतिया,अशोक अग्रवाल दाल मिल,सुन्दरमल सैनी और शिम्भू लाल, सामाजिक भामाशाह वीरांगना कविता सामोता समेत अनेक कार्यकर्त्ता उपस्थित थे। गौरतलब है कि इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एक सामाजिक कार्य करने वाली संस्था है जो जरूरतमंदों एवं गरीबों को राहत सामग्री प्रदान करती है।