नीमकाथाना।क्षेत्र के कपिल मंडी सुभाष मंडी खेतड़ी मोड़ आदि स्थानों पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अनेक वाहनों के चालान काटे गए। हेड कांस्टेबल सत्यवीर सिंह एवं विजेंद्र सिंह ने बताया कि कपिल मंडी सुभाष मंडी आदि स्थानों पर कोतवाली पुलिस ने यातायात व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए रोड पर आड़े तिरछे खड़े होने वाले वाहनों के करीब 17 चालान काटे गए हैं।
कोतवाली पुलिस को जो भी मुख्य सड़क पर वाहन खड़ा पाया गया उन वाहनों को रास्ता अवरुद्ध करने पर वाहनों के अगले टायर में वाहन लॉकर लगाया गया जिससे वाहन मालिक गाड़ी वहां से चला कर नहीं ले जा सकता और वाहन वही जाम हो जाता है के बाद में वाहन का चालान काटने पर वाहन के टायर से लॉक हटाया जाता है और उसे दोबारा वाहन मुख्य सड़क पर खड़ा करने के लिए मना किया जाता है
गौरतलब है कि पुलिस अनेक बार रोड पर वाहन खड़ा करने वालों को समझा चुकी है लेकिन फिर भी वाहन मालिक अनदेखी करते हैं और रोड पर आड़े तिरछे वाहन खड़े कर देते हैं जिससे आने जाने वाले वाहनों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है और अनेक बार जाम की स्थिति भी बन जाती है