नीमकाथाना। खेतड़ी रोड स्थित गोपाल गौशाला मे पहल ग्रुप की महिला सदस्य ने परमार्थ के रूप में सभी गायो की गो सवामणी करवाकर गायो के भोजन की व्यवस्था की। इस अवसर पर पहल ग्रुप की अध्यक्ष सीमा मित्तल, नगरपालिका पार्षद रेखा गोयल, मोनिका गोयल, डिम्पल, पूजा, सुमन संघी, गोमती, वर्षा अग्रवाल, कोमल मेगोतिया, सुमन मित्तल, रेखा अग्रवाल उपस्थित रही। इस अवसर पर दौलतराम गोयल ने सभी महिला सदस्य को गौशाला का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
पहल ग्रुप ने महिला सदस्यों के साथ गोशाला में करवाया गो सवामणी का आयोजन
January 03, 2021
0