नीमकाथाना। निकटवर्ती ग्राम मावंडा कलां में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्कूल कमरा व बरामदा उद्घाटन किया गया। जानकारी के अनुसार भूतपूर्व मैनेजर ग्रामीण बैंक मूलचंद जुलाहा पत्नी कमलेश देवी द्वारा माता पिता की यादगार में विद्यालय में एक कमरा व बरामदे का निर्माण करवाया। जिसका उद्घाटन भूतपूर्व सरपंच राजेंद्र प्रसाद कुमावत द्वारा किया गया। विद्यालय स्टाफ ने भामाशाहों का स्वागत कर आभार जताया। इस दौरान संस्था प्रधानाध्यापक संदीप कुमार शर्मा, रामजीलाल चनानिया, गोकुल चंद, मक्खनलाल, भगवान सहाय सैनी, करणसिंह तंवर, मदनलाल व सुखराम सहित आदि लोग मौजूद रहे।
माता पिता की याद में राजकीय विद्यालय में कमरे व बरामदे का निर्माण करवाया
January 03, 20210 minute read
0