नीमकाथाना। सदर पुलिस ने पशुओं का अवैध रूप से परिवहन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त किया है। थानाधिकारी लालसिंह यादव ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव के निर्देशानुसार व वृताधिकारी गिरधारी लाल शर्मा के निकटतम सुपरविजन में टीम का गठन किया गया था। टीम ने शनिवार की मध्य रात्री को मुखबीर की सूचना पर ट्रक आरजे 18 जीए 3939 को रोककर चैक किया। उक्त ट्रक में ठुस ठुस कर 16 बछडे भर कर बिना परमीट के परिवहन कर रहे थे। जिसपर ट्रक चालक पवन कुमार पुत्र राजेन्द्र निवासी ढेरोली अहीर थाना महेन्द्रगढ हरियाणा एवं खलासी अजीत सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ढेरोली अहीर थाना महेन्द्रगढ को गिरफ्तार किया एवं वाहन ट्रक आरजे 18 जीए 3939 केा जप्त किया। पुलिस ने भरे बछडो को मुक्त कराया गया एवं आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ जारी है।
पशुओं का अवैध रूप से परिवहन करते दो गिरफ्तार, ट्रक जब्त
January 31, 2021
0