नीमकाथाना। शहर में कोरोना के खात्मा को लेकर वैक्सीन राजकीय कपिल अस्पताल पहुंचीं। इसके साथ ही कोरोना वैक्सीन लाने वाले कर्मचारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं अस्पताल प्रशासन ने मिठाईयां बांटी। नीमकाथाना में शनिवार से कोरोना वैक्सीन हेल्थ वर्कर्स को लगाई जाएगी। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लगाई जाएगी। एसडीएम बृजेश गुप्ता ने अस्पताल का जायजा लिया। उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल ने जानकारी देते बताया कि नीमकाथाना में पांच सौ कोरोना वैक्सीन पहुची जो कल सुबह 9 से 5 बजे तक हेल्थ कर्मचारियों के लगाई जाएगी। अस्पताल प्रभारी डॉ जी एस तँवर ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के 500 चिकित्सालय में उपलब्ध हुए हैं। जिनको कल हमारी चिकित्सक टीम को टीके लगाए जाएंगे। जिसमें जीतेगा इंडिया हारेगा कोरोना का नारा बुलंद होगा। इस दौरान तहसीलदार सतवीर यादव, बीसीएमएचओ अशोक यादव सहित अनेक स्टॉफ, कोतवाली पुलिस मौजूद रहे।
नीमकाथाना में कोरोना वैक्सीन का आगाज, एसडीएम ने लिया जायजा
January 22, 2021
0