नीमकाथाना। नीमकाथाना कोतवाली, खंडेला, थोई व अजीतगढ़ पुलिस ने देशी शराब बेचते हुए पव्वों सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा जिले मे अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी एवं कठोर कार्रवाई करने के निर्देशों की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व वृत्ताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा के निर्देश मिले थे। जिसपर कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब ब्रिकी करते हुए एक अपराधी को भी गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि विशेष अभियान के तहत टीम का का गठन किया। जिसमें एएसआई जगदीश सिंह, संजय, विक्रम ने अपराधी सुरेश पुत्र बोदूराम नीमकाथाना को अवैध देशी शराब ब्रिकी करते हुए गिरफ्तार किया है। उक्त अपराधी अवैध देशी शराब की ब्रिकी कर रहा था। इसी तरह खंडेला थानाधिकारी महेन्द्र कुमार के सुपरविजन में टीम गठित की गई। टीम में भवानी शंकर, रमेश, विरेन्द्र ने रविवार को कार्यवाही करते हुए ग्राम बामनवास में आरोपी द्वारा अवैध शादा देशी के कुल 48 पव्वे बरामद कर मुल्जिम मामराज पुत्र गणपत राम जाति जागिड़ निवासी बहादुरपुरा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी खंडेला थाने का एचएस है, जिसके विरूध पूर्व में आधा दर्जन प्रकरण दर्ज है। आरोपी के विरूद्ध धारा 19/54 एक्साईज एक्ट मे प्रकरण दर्ज किया गया। जिससे गहनता से पूछताछ की जा रही है। वहीं थोई पुलिस ने भी अवैध शराब बेचते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी संगीता मीणा ने बताया कि स्पेशल टीम का गठन किया गया। जिसमें एएसआई धन्नालाल, वीरेंद्र सिंह, ताराचंद, भोलू राम के लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के लिए रवाना हुए सूचना पर चीपलाटा बस स्टैंड की तरफ जाने वाली रोड पर एक व्यक्ति सफेद प्लास्टिक के कट्टे में अवैध देशी शराब भरकर अन्य स्थान पर बेचने की फिराक में साधन का इंतजार कर रहा था। आरोपी शिंभूदयाल पुत्र भगवानाराम मीणा पुलिस को देख भागने का प्रयास किया। पुलिस ने प्लास्टिक के कट्टे को चेक किया गया तो उसमें 47 देशी शराब के पव्वे मिले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इधर, अजीतगढ़ पुलिस ने भी अवैध शराब बेचते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर 63 पव्वे देशी शराब के जप्त किए हैं। थाना अधिकारी सवाई सिंह तंवर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जमनाडी रोड जुगलपुरा पर अवैध शराब की बिक्री करते रामू पुत्र सुवालाल मीणा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
नीमकाथाना कोतवाली, खंडेला थोई व अजीतगढ़ पुलिस ने अवैध देशी शराब के पव्वों सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया
January 17, 2021
0