नीमकाथाना। उपखंड क्षेत्र सहित कई ग्रामीण इलाकों में अचानक शाम को बारिश शुरू हुई बारिश के साथ ओले गिरना शुरू हो गए। जिससे लोग इधर उधर भाग के अपना बचाव करते नजर आए। इसके साथ ही क्षेत्र में दिनभर चर्चा रही की अब चना गेहूं आदि फसलों को भरपूर फायदा मिलेगा और पैदावार अच्छी होगी इसके साथ साथ आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ेगी वहीं घना कोहरा भी छाया रह सकता है। इसी के साथ पास के नजदीक ग्राम हसामपुर, जोड़ली, पाटन आदि स्थानों पर बेर के आकार के मोटे ओले गिरे हैं। वहीं देर शाम तक शहर में बारिश चलती रही।
नीमकाथाना सहित ग्रामीण इलाकों में अचानक तेज बारिश के साथ गिरे ओले, सर्दी बढ़ी
January 04, 20211 minute read
0