नीमकाथाना। पुरानाबास, मावंडा, गुहाला, खादरा, सिरोही, भूदोली व चला मण्डलों की आज श्रीराम मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान की बैठक हुई।
भूदोली में नरेश जिंदल ने बैठक ली, महंत रामदास के सानिध्य में हुई बैठक में सुरेंद्र सिंह को संयोजक बनाया गया। खादरा में वीरेन्द्र सिंह ने बैठक ली। विष्णुदास महाराज के सानिध्य में हुई बैठक में ग्राम के लोगो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। पुरानाबास में शंकर चेतानी ने बैठक ली वहीं सिरोही व मावंडा में नरेंद्र शेखावत व कमलेश मेगोतिया ने बैठक ली। तुलसीदास महाराज के सानिध्य में हुई बैठक में रामसिंह व घनश्याम को वहां के संयोजक नियुक्त किये है। चला गजेंद्र सिंह शेखावत ने बैठक ली। वैध चिरंजीलाल शर्मा के सानिध्य में हुई बैठक में सुभाष मिठारवाल को संयोजक बनाया गया।
7 मण्डलों में हुई बैठक से कार्यकारणी का गठन किया गया यह कार्यकारणी 15जनवरी से समर्पण निधि का एकत्रीकरण करेगी।