नीमकाथाना। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तीसरे दिन बुधवार को चिकित्सा विभाग की ओर से नीमकाथाना शहर में कार्रवाई की गई। इस दौरान विभाग की टीमों ने खाद्य वस्तुओं की जांच की और व्यापारियों को साफ सफाई रखने की हिदायत दी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ अजय चौधरी के निर्देशन में विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा व महेश बाजिया ने नीमकाथाना शहर के जय अंबे जनरल स्टोर, जस्सी सरस पार्लर, ऋषि जनरल स्टोर, बीकानेर मिष्ठान भण्डार, शर्मा सरस पार्लर, और महेश रसगुल्ला भंडार पर कार्रवाई की। इस दौरान उन्होंने मिर्च पाउडर, मावा पेडा, पुल्ल क्रीम दूध, कुकिंग क्रीम, सोयाबीन तेल के सैम्पल लिए। कस्बे के निवासी जुुगल किशोर द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी व उनकी टीम को दो खाद्य तेल की बोतलें शिकायत के साथ सौंपी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा ने बताया कि नमूनों की जांच के लिए जयपुर भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।