नीमकाथाना। अभिभाषक संघ नीमकाथाना का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। समारोह मे नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश शर्मा, संयुक्त सचिव राधेश्याम शर्मा व कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार कुमावत को वरिष्ठ अधिवक्ता नरेन्द्रसिह राठोङ ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। अध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा ने कार्यकारिणी सदस्य के रूप मे अधिवक्ता नरेन्द्ररसिंह राठोङ, सुरेशचन्द शर्मा, बन्टेश कुमार सैनी, पुरणमल मगावा, जगदीश प्रसाद चोधरी, रामसिंह गुर्जर, रोशनलाल अग्रवाल को मनोनीत कर पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अधिवक्ता सत्यनारायण सैनी, मनिराम जाखङ, पुर्व अध्यक्ष बन्टेश कुमार सैनी, नरेन्द्रसिह राठोङ व अध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा ने सम्बोधित किया। मंच संचालन रामसिंह गुर्जर एडवोकेट ने किया। इस दौरान अभियोजन अधिकारी, अधिवक्ता, मुन्शी, स्टाम्प बाईन्डर, उपस्थिति रहे।
अभिभाषक संघ नीमकाथाना का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न
January 05, 2021
0