त्रिवेणी टोल बूथ पर अलसुबह दो दर्जन बदमाशों ने तोड़फोड़ कर आग के हवाले किया, दो लाख रुपए लुटे, नामजद मामला दर्ज

Jkpublisher
0


नीमकाथाना/अजीतगढ़।शाहपुरा स्टेट हाइवे स्थित त्रिवेणी के टोल बूथ पर शुक्रवार अलसुबह 5 बजे दो दर्जन युवाओं ने कार्मिकों से मारपीट व तोड़फोड कर कार्यालय में पेट्रोल छिड़कर आग लगाने का मामला सामने आया है। वहीं पिस्टल दिखाकर करीब दो लाख रुपए लूट ले गए। सुपरवाइजर ने आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई। सूचना पर एएसपी रतनलाल भार्गव, डीएसपी गिरधारीलाल शर्मा व आरएसआरडीसी एईएन ने मौका मुआयना किया। 
सुपरवाइज को भी आग लगाने का प्रयास, भागकर बचाई जान मिली जानकारी अनुसार बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे, कम्प्यूटर, स्क्रीन मशीन, इनवर्टर, बैठने की कुर्सियां व अन्य सामान तोड़ दिए। लोहे के केबिन, कार्यालय में पेट्रोल डालकर आग लगा दिए। इससे केबिन में रखा सामान, रिकॉर्ड, गैस सिलेंडर, कई मोबाइल व अन्य सामान जलकर राख हो गए। बदमाशों ने कार्मिकों के मोबाइल छीन लिए। बदमाशों से टोल सुपरवाइजर छुड़ा कर भाग छूटा। वहीं दूसरी ओर कार्यालय के भीतर एक बड़ा रसोई गैस सिलेंडर व रोशनी का सिलेंडर रखा था। अगर वो आगजनी से फट जाता तो आस-पास के क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचा सकता था। एएसपी रतन लाल भार्गव, डीएसपी गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि टोल सुपरवाइजर रोहतक (हरियाणा) थाना अनाजमंडी, शिव कॉलोनी निवासी जगदीप जाट ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे वह टोल बूथ के पास बने कार्यालय में सो रह था, अचानक झगड़े की आवाज सुनाई दी। बाहर देखा तो दिवराला निवासी रघुवीर उर्फ रघु गुर्जर, बलोद निवासी ताराचंद गुर्जर, मनोहरपुर निवासी अमर सिंह समेत 15-20 लोग टोल बूथ पर तोड़फोड़ कर रहे थे। रघुवीर गुर्जर ने बूथ पर कार्यरत टीसी दीपक पर पिस्तौल तानकर कैश लूट रहा था। इसके बाद कार्यालय में तोड़फोड़ करने लगे। आरोपियों को रोकने गया तो उसके साथ मारपीट की, जिससे उसके शरीर पर चोटें आई हैं। बदमाशों ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया लेकिन भागकर जान बचाई। इसके बाद इन्होंने कार्यालय की आलमारी में रखे करीब दो लाख रुपए लूट लिए व कार्यालय में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। बदमाशों ने टोल पर कार्यरत कार्मिकों के मोबाइल छीन लिए। घटना की सूचना लगते ही पुलिस ने मौके पर आकर मुआयना किया। बदमाशों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें रवाना की।इसके बाद नीमकाथाना एएसपी रतन लाल भार्गव व डीएसपी गिरधारी लाल शर्मा ने घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

इनका कहना है
इस संबंध में नीमकाथाना डीएसपी गिरधारीलाल शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठन कर दी है। टीमों को अलग-अलग स्थानों पर भेज दिया गया है। बदमाशों को चिन्हित करके तलाश की जा रही है। जल्द गिरफ्तार करने में कामयाब होंगे, अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !