नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस ने जुआ खेलते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजेश कुमार के जानकारी देते हुए बताया कि कुंवर राष्ट्रदीप पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के चलाए गये विशेष अभियान एवं लाॅकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही को लेकर निर्देशित किया गया है। जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने जाकर गुरुवार को शहर में टेम्पू स्टेण्ड छावनी से आरोपी पवन कुमार, प्रहलाद शर्मा एवं जितेन्द्र उर्फ जितू को ताश के पत्तों पर रूपयों का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर सामग्री ताश पत्ते व कुल राशि 725 रू जब्त की है।
कोतवाली पुलिस ने जुआ खेलते तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
January 21, 2021
0