नीमकाथाना। सदर पुलिस ने वसूली की मांग को लेकर व मारपीट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी लालसिंह यादव ने बताया कि विगत दो दिन पूर्व सुंदर लाल ने रिपोर्ट दी कि डम्फर उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ओर डस्ट व रोडी लेकर जाते है। चंदगीराम जाट निवासी लाम्बा की ढाणी, मनीष सैनी चोकडी, राकेश गुर्जर उर्फ जोनी, अजय लाम्बा निवासी काली कांकरी सिरोही व उसके अन्य साथी मेरे को करीब 7-8 महिने से फोन करके अवैध वसूली की मांग कर रहे है। उसके बाद उक्त लोगों ने पीछे गाडी लगाकर मारपीट के लिए रोकने की कोशिश की। जिसका आरोपियों ने विडियो भी वायरल किया। उसके बाद शाम को करीब 8 बजे गाडी को रोककर फिर से मारपीट की तथा मन्थली देने की धमकी देकरमारपीट कर गाडी को तोड दिया। जिसपर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 323, 327, 427, 379 भादस में दर्ज कर तलाश में जुटी। पुलिस ने आरोपी मनीष सैनी व राकेश उर्फ जोनी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने आरोपियों को पीसी रिमाण्ड पर भेजा। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों से और वारदात खुलने की संभावना है।
सदर पुलिस ने वसूली कि मांग व मारपीट करने के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, न्यायालय ने पीसी रिमांड पर भेजा
January 21, 2021
0