पाटन (बबलू सिंह यादव)क्षेत्रीय वन अधिकारी नरेंद्र कुमार सैनी ने आज ग्राम पंचायत लादी का बास के वन क्षेत्र एरिया में गश्त के दौरान वन क्षेत्र में अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी एवं डंपर को जप्त कर राजस्थान वन अधिनियम एक्ट 1953 के तहत कार्रवाई की है। क्षेत्रीय वन अधिकारी नरेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि राजेश पुत्र रामजीलाल स्वामी वन क्षेत्र में अपनी जेसीबी चलाकर आयरन और का अवैध खनन कर रहा था तथा कालूराम उर्फ सुरेंद्र पुत्र नंदलाल ने अपना डंपर खड़ा किया हुआ था जब वन अधिकारी की टीम मौके पर पहुंची तो उन दोनो ने भागने का प्रयास किया परंतु वन विभाग की टीम ने जेसीबी एवं डंपर तथा दोनों चालकों को हिरासत में लेकर वाहनों एवं चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान वनपाल राजकुमार सिंह, राकेश कुमार मीणा, सहायक वनपाल रतिराम गुर्जर, लीलाधर, रोहिताश गुर्जर, वनरक्षक हरिराम गुर्जर भी मौके पर उपस्थित रहे।
वन विभाग की टीम ने अवैध खनन करते जेसीबी एवं डंपर जप्त किया
January 13, 2021
0