नीमकाथाना। सीकर पुलिस लाईन में तैनात कांस्टेबल की मंगलवार की रात्रि को हृादय गति रूकने के कारण मौत हो गई। राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के मुताबिक विरेन्द्र कुमार राजस्थान पुलिस में 1998 में बांरा जिले से ज्वाइनिंग की थी। मंगलवार को ड्युटी पर तैनात थे। ड्युटी बदलने पर कांस्टेबल बाबूलाल व कांस्टेबल सुरेश मीणा ड्युटी पर आये तो विरेन्द्र कुमार कुर्सी पर सो रहे थे कांस्टेबल ने उन्हे उठने को कहा लेकिन वह अचैत अवस्था में रहे। लाईन ऑफिसर ने जवान को गाड़ी से एसके अस्पताल लेकर गए वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया। इसकी सुचना सुबह गांव में लगी तो गांव में शोक कि लहर दौड़ गई। राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जवान पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी। शव यात्रा में पुलिस उपाधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा, कोतवाली थानाधिकारी राजेश कुमार, प्रमोद बाजोर, विरेन्द्र यादव, शिव दयाल पालीवाल, मनीराम लांबा, दिनेश यादव, नरेश टैलर, राधेश्याम शर्मा, सीएल कायल, जीएल लूणियां, जयप्रकाश कस्वा, पटवारी त्रिलोक शर्मा, ग्राम सचिव उमाशंकर शर्मा, विरेन्द्र यादव एएसआई , सुरेश कुमार पालीवाल, बनवारी लाल भाटी, माड़ूराम बल्डोदिया ने पुष्प चक्र चढाकर श्रद्धांजलि दी।
ह्रदय गति रूकने से पुलिस जवान की मौत, राजकीय सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार
January 13, 2021
0