नीमकाथाना। सदर पुलिस ने पांच माह से हत्या के प्रयास में फरार चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी लालसिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 अगस्त 2020 को भंवरसिंह निवासी ढाणी जाटाला तन झरीण्डा के घर मे घुसकर पडौसी मातादीन, उम्मेदसिंह, पूर्णसिंह, राहुल सिंह ने जान से मारने की नियत से भंवरसिंह व उसके परिवार के सदस्यो पर जानलेवा हमला किया।
जिससे भंवरसिंह, पूजा कंवर, सीमा कंवर, भीमसिंह, गुमानसिंह के शरीर पर लाठियों से मारपीट करने से गम्भीर चोंट आई। मारपीट करके आरोपी फरार हो गए थे। जिसपर मामला दर्ज किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव के निर्देशानुसार व वृत्ताधिकरी गिरधारीलाल शर्मा के निकटतम सुपरविजन मे थानाधिकारी लालसिंह यादव, राजेश कुमार, ब्रहम्प्रकाश, मुकेश कुमार, रमेश कुमार टीम द्वारा हत्या के प्रयास करने के आरोप में आरोपी मातादीन सिंह, उम्मेद सिंह, पूर्णसिह एवं राहुल सिंह निवासी ढाणी जाटाला तन झरीण्डा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी घटना के बाद पांच माह से फरार चल रहे थे।