नीमकाथाना न्यूज़-
इन दिनों नीमकाथाना में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शेर का झुण्ड रात को शहर में चलकदमी करते हुए दिखाया गया है। यह वीडियो करीब आधा मिनट का है। वीडियो के साथ एक मेसेज लिखा है -
"नीमकाथाना गांवड़ी स्टेण्ड का नजारा"
जब हमारी नीमकाथाना न्यूज़ की टीम ने इसकी पड़ताल कर गूगल पर खंगाला तो सच और कुछ ही निकला।
दरअसल यह वीडियो AAPDU GIR SOMNATH GUJRAT का है। यह रात में मोबाईल कैमरे से शूट की गई वीडियो 30 दिसंबर 2020 को YouTube पर एक लोकल चैनल पर डाली गई है।
चैनल लिंक- https://youtu.be/w45qjz5lRcw
नीमकाथाना न्यूज़- स्पेशल रिपोर्ट नीमकाथाना न्यूज़ टीम