नीमकाथाना। चेहरे पर मुस्कान और संतोष के भाव के साथ केंद्र से बाहर आते हैल्थ वर्कर्स। कुछ प्रतीक्षा कक्ष में बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं तो कुछ कतार में खड़े थे तो कोई अपनी पहचान का सत्यापन करवा रहा था। कुछ टीका लगवाने के बाद निगरानी कक्ष में बैठे विक्ट्री का सिम्बल दिखा रहे हैं।
ऐसा माहौल था शनिवार को राजकीय कपिल अस्पताल के कोविड-19 टीकाकरण अभियान का, जिसका विधायक सुरेश मोदी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। कोरोना वेक्सीन का टीका सुबह 9 बजे से 5 बजे तक लगाए गए। कोरोना वेक्सीन आने पर नीमकाथाना की जनता में उत्साह रहा।
कपिल अस्पताल में पीएमओ डाॅ जीएस तंवर सहित 90 चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। सभी में काफी उत्साह देखने को मिला।
इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी बृजेश गुप्ता, तहसीलदार सतवीर यादव, पालिकाध्यक्ष सरिता दीवान, उपाध्यक्ष महेश मेगोतिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ अशोक यादव, पूर्व चैयरमैन त्रिलोक दिवान, जी.एस. छापोला, डाॅ दायमाॅ, डाॅ धर्मेन्द्र सैनी, मुकेश अग्रवाल, दुर्गाप्रसाद सैनी, पार्षद कृष्ण वर्मा, डाॅ रावत जी, डाॅ योगेश शर्मा, शैलेष अग्रवाल, कंम्पाउडर सुरेश यादव, रामजीलाल सैनी, राकेश सैनी एवं समस्त मेडिकल स्टाॅफ आदि लोग मौजूद रहे।