कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए वैक्सीन के टीके लगने शुरू हो चुके हैं जिसमें नीमकाथाना कपिल चिकित्सालय मैं सौ व्यक्तियों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया था।
आज 120 व्यक्तियों को वेक्सीन के टीके लगाए गए जो लक्ष्य से अधिक थे। उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सोमवार से पाटन, जीलो, गणेश्वर एवं नीमकाथाना सीएचसी में वैक्सिंन के टीके लगाए जाएंगे। गुहाला सीएससी में एक-दो दिन बाद से वैक्सिंन के टीके लगने शुरु होंगे ।