नीमकाथाना: पुलिस अधीक्षक सीकर के सख्त निर्देशों के बाद स्थानीय पुलिस ने हर अपराधियों पर बारिक निगाहें गाड दी है, उसी को लेकर पाटन पुलिस ने 8 वर्षो से फरार चल रहे वारंटी विक्रम पुत्र जगदीश जाति गुर्जर उम्र 35 साल निवासी पदमा की ढाणी थाना सरुंड जिला जयपुर को गिरफ्तार किया है।
फरार वारंटी काफी समय से फरार चल रहा था जिसका माननीय न्यायालय से वारंट जारी किया हुआ था। वही रात्रि को गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पूर्ण सिंह पुत्र मामन सिंह जाति राजपूत उम्र 35 साल निवासी मोठूका थाना पाटन अवैध रूप से देसी शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त के कब्जे से 37 पव्वे घुंघरु सादा देशी हरियाणा निर्मित शराब के पाए गए। पुलिस अधीक्षक सीकर कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा हरियाणा राज्य से अवैध रूप से शराब परिवहन करने बेचने वाले व्यक्तियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त थे जिस की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना रतन लाल भार्गव व उप पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा के निकटतम सुपरविजन में पाटन थाना अधिकारी नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गई। टीम में सहायक उपनिरीक्षक इम्तियाज खान, कांस्टेबल मुकेश, विकास एवं रणवीर सिंह शामिल थे।