नीमकाथाना। ग्राम पंचायत हसामपुर में नई गौशाला के लिए नींव रखी गई इसके लिए महाराज मूल सिंह नागल चौधरी गौशाला के संरक्षक महाराज मूलसिंह ने हवन किया उनके साथ में सीताराम बगीची के महाराज मिथिलेश दास जी उपस्थित रहे ,समृद्ध गोशाला बन सके उसके लिए यज्ञ मे आहुति दी।
गौशाला अध्यक्ष सूबेदार रोहिताश्व सिंह और सरपंच प्रतिनिधि राकेश सिंह के नेतृत्व में कन्याओं को भोजन कराया गया तथा,महाराज ने नागल चौधरी गोशाला से अपनी टीम बुलाई तथा 30 सिमट के कट्टे दिए ताकि काम आरम्भ हो सके व क्षेत्र के भामाशाहो से ये आग्रह किया की नई गोशाला के लिए तन मन व धन का संयोग देओर एक समृद्ध गोशाला बनाएं तथा सरपंच राकेश सिंह ने भी सभी से आग्रह किया कि जब नई गोशाला बन जाएगी तब हर तरह की गाय माता, नन्दी ,अलग अलग बाड़े में अच्छी तरह से रह सकेंगे और खेती बाड़ी का कोई नुकसान नही होगा जिससे किसान भाइयों के लिए बहुत अच्छा होगा .
इस कार्यक्रम के दौरान गांव के गणमान्य व्यकि जैसे बुद्द राम राठी , बजरंग सिंह सवाई सिंह बने सिंह बनवारी बोरा धोलाराम राकेश खींची महेंद्र सिंह संजय सिंह साहिल खान व पुरी गौशाला फाइटर की टीम मौजूद रही और गांव के अनेक अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।