नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस व जिला स्पेशल टीम द्वारा अवैध देशी पिस्टल, 5 राउण्ड मैगजीन एक आरोपी सहित गाड़ी जब्त की।
जिला पुलिस अधीक्षक सीकर कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव, वृताधिकारी गिरधारी लाल शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी राजेश कुमार, पुलिस निरीक्षक जिला स्पेशल टीम अशोक चोधरी के संयुक्त प्रयासों से जिला विशेष टीम की सूचना पर गुरुवार को खेतङी मोङ के पास एक थार जीप नम्बर रज 32 यूए 5832 घुमने की सुचना मिलने पर जीप को तुरन्त चैक किया व ड्राईवर सीट बैठे हुए व्यक्ति धर्मपाल पुत्र मनोहर लाल गुर्जर निवासी खेङकी मुक्कङ पुलिस थाना पनियाला तहसील कोटपुतली जिला जयपुर के कब्जे से एक देशी पिस्टल मय मैगजीन 5 जिन्दा कारतूस जब्त किये गये। धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर पिस्टल व कारतूस कब्जे में रखने एंव खरीद बाबत अनुसंधान जारी है। कार्यवाही में संजय कुमार, जितेन्द्र का विशेष योगदान रहा।