नीमकाथाना। जय महात्मा फुले ब्रिगेड द्वारा पोस्ट आँफिस मावण्डा आर.एस में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम से पोस्ट कार्ड भेजे गये है।
प्रदेश संगठन मंत्री व तहसील अध्यक्ष धीरज सैनी ने बताया आधुनिक भारत वर्ष के सामाजिक न्याय एवं नारी शिक्षा के प्रति समर्पित पुरोधा महात्मा ज्योतिवाराब फुले व माता सावित्री बाई फूले दम्पति को को भारत रत्न प्रदान करने की मांग कर रहे है।
3 जनवरी को माता सावित्री बाई फूले के जयंति के उपलक्ष्य पर केन्द्र व सभी राज्यों में शिक्षिका दिवस व 11अप्रैल को महात्मा ज्योतिवाराब फूले के जयंति के उपलक्ष्य पर केन्द्र व सभी राज्यों में राजकिय विद्यालय, महाविद्यालय के नाम बदल कर फूले व सावित्री बाई फूले के प्रतिमा लगाकर तथा 3 जनवरी बाई फूले व 11 अप्रैल को फूले जयंति के उपलक्ष्य पर राजकिय अवकाश घोषित किया जावें।