नीमकाथाना। एसएनकेपी राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद सैनी के नेतृत्व में प्राचार्य डॉ राजेंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अंग्रेजी विषय की कक्षाएं सुचारु रुप से लगवाने खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए प्रैक्टिस शुरू करवाने, कक्षाएं सुचारू रुप से लगवाने की मांग की। विद्यार्थियों ने बताया कि लंबे समय से अंग्रेजी विषय के प्रोफेसर नहीं होने की वजह से हमारी पढ़ाई बाधित हो रही है। नेशनल प्लेयर सुनील ने बताया गेम में प्रेक्टिस करना बहुत जरूरी हैं। महाविद्यालय में लंबे समय से प्रेक्टिस नहीं हो रही। अध्यक्ष सैनी ने बताया की खेल कूद पढाई के साथ जरूरी है। कक्षाएं लगवाने को लेकर कई बार प्राचार्य को अवगत करवा दिया गया यदि हमारी मांग शीघ्रता से नहीं मानी गई तो छात्र शक्ति बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इधर, विजय माली में नेतृत्व में अंग्रेजी प्रोफेसर के रिक्त पद को लेकर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में रिक्त पद को जल्द भरने को लेकर मांग उठाई। इस मौके पर राकेश बढ़ाना, प्रशांत शर्मा, सुनील सैनी, अभिषेक शर्मा, साहित दर्जनों छात्र मौजूद रहें।
छात्रों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
February 15, 2021
0