नीमकाथाना। इलाके के सदर थाना अंतर्गत गणेश्वर कुंड में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से बुजुर्ग व्यक्ति को बाहर निकालकर राजकीय कपिल अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। जानकारी के अनुसार कोटपूतली भखराना हाल निवासी दिल्ली ओम प्रकाश अपने परिवार के साथ खाटू श्याम के दर्शन करने के बाद वह गणेश्वर जाने की जिद करने लगा। जिस पर वह गणेश्वर जाने के बाद वह कुंड में नहाने के लिए कुंड में उतर गया तभी उसका पैर फिसलने से कुंड में डूब गया। ओमप्रकाश को बचाने उसका भाई जगदीश कुंड में उत्तरा तो वह भी डूबने लगा तभी वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला। लेकिन जब तक ओमप्रकाश ने दम तोड़ दिया था। ग्रामीणों ने व्यक्ति को नीमकाथाना लेकर अस्पताल पहुचे जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया वही परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के ही शव को ले गए।
श्याम बाबा के दर्शन कर गणेश्वर कुंड में नहाने की जिद, पैर फिसलने से मौत
February 22, 2021
0