नीमकाथाना। निकटवर्ती नयाबास गांव के प्रेम जेफ को राजस्थान विश्व विद्यालय मे डाक्ट्रेट की उपाधि देकर सम्मानित किया गया है। उन्हें विश्वविद्यालय में एक समारोह के तहत डॉ. प्रमिला पूनिया, डॉ. आर.के शर्मा, डॉ निक्की चतुर्वेदी, एवं डॉ संगीता शर्मा ने यह उपाधि प्रदान की है। गौरतलब है कि डॉ. प्रेम जेफ ने बड़े परिश्रम के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग से पीएचडी करके डाक्ट्रेट की डिग्री हासिल की है l उन्होंने इसका श्रेय अपने पिता राजस्थान पुलिस के थानेदार मातादीन मीणा एवं शिक्षाविदों को दिया है। प्रेम को यह गौरव मिलने पर बाबूलाल बाजिया, सुनील यादव एडवोकेट मुकेश मीणा, डॉ आशुतोष मीणा, राजेश भाईडा, सुरेश मीणा किशोरपुरा, निर्मल चौधरी, सुनील जेफ़, अशोक जेफ़ सहित प्रदेश के जाने-माने लोगों ने बधाई दी है।
नयाबास के प्रेम जेफ को मिली डाक्ट्रेट की उपाधि
February 22, 2021
0