नीमकाथाना। उपखंड क्षेत्र में एसडीएम बृजेश गुप्ता ने ग्रामीण इलाकों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम आश्चर्य चकित हो गए। कई दफ्तरों के ताले लगे हुए दिखाई दिए। कुछ जगहों पर हाजिरी रजिस्टर पिछले दो दिनों से खाली छोड़ा हुआ मिला। एसडीएम गुप्ता ने बंद मिलने वाले कार्यालयों के प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए। एसडीएम गुप्ता ने बताया कि संभागीय आयुक्त ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए साफ कहा था कि निर्धारित समय पर दफ्तर खुलेगा। सभी लोग बगैर सूचना के अनुपस्थित नहीं मिलेंगे। निरीक्षण की रिपोर्ट कलेक्टर को भिजवाई जावे। जिसको लेकर मंगलवार को चला गांव के कृषि विभाग दफ्तर पहुंचा वहां ताला लटका मिला। जिसको लेकर सहायक कृषि अधिकारी अनिता को कारण बताओ नोटिस जारी किया। इसके साथ ही किसान सेवा केंद्र पर भी ताला मिला। यहां पर कृषि पर्यवेक्षक रतनलाल को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। पटवार घर पर भी ताला मिला। ग्राम विकास अधिकारी जगदीश को नोटिस दिया गया। इसके बाद एसडीएम ग्रामीण इलाके के बिजली के दफ्तर पहुंचे तो बाहर लगी ईमित्र मशीन बंद मिली। पूछने पर पता चला कि पिछले कई दिनों से खराब ही पड़ी है। संचालक पर पांच सौ रुपए का जुर्माना लगा दिया। बिजली दफ्तर में एईएन समेत सात लोगों का स्टाफ है। इसमें महज दो लोग उपस्थित मिले। पिछले दो दिन से हाजिरी रजिस्टर खाली मिला। इसको लेकर एईएन पुखराज को भी नोटिस दिया है।
एसडीएम ने ग्रामीण इलाकों के कार्यालयों का किया निरीक्षण, चार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, ईमित्र मशीन खराब होने के कारण लगाया पांच सौ रुपए का जुर्माना
February 16, 2021
0