नीमकाथाना। पाटन थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत न्यौराणा की ढाणी झांझाला निवासी शेर सिंह पुत्र धनसीराम सिराधना ने लाखो का सामान लौटा कर इमानदारी का परिचय दिया है। शेरसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह डम्फर चालक है, 12 फरवरी को वह रेला माइनिंग जोन से चोटिया क्रेशर पर पत्थर डालने जा रहा था तो कल्याणपुरा स्टैंड के पास एक छोटी गाड़ी खड़ी हुई थी तथा एक महिला निचे खड़ी थी। जब मेरा डंपर गाड़ी के नजदीक पंहुचा तो महिला गाड़ी में बैठ चुकी थी तथा उनकी गाड़ी रवाना हो चुकी थी, परन्तु उनकी गाड़ी से मुझे एक हैंड बैग गिरते हुआ दिखाई दियाा। गाड़ी रोक कर बैग उठाया जब तक छोटी गाड़ी जा चुकी थी। मैं अपनी गाड़ी लेकर चोटिया क्रेशर पर पहुंच गया तथा गाड़ी को खाली कर के बैग को देखा तो उसमें लगभग 4 तोला सोने के बने आभूषण तथा कुछ आर्टिफिशियल गहने एक मोबाइल और एक रिट परीक्षा का फार्म मिला। फार्म पर मोबाइल नंबर लिखे हुए थे उसके आधार पर इसकी जानकारी उनके परिजनों को दी। सूचना पर बानसूर एवं डाबला से लोग पाटन आए तथा शेर सिंह से मिले। राजेंद्र सिंह निवासी डाबला ने बताया कि मेरे बेटे की शादी 16 फरवरी को होगी। मैं मेरी भतीजी रेखा कंवर को उसके ससुराल बानसूर से लेकर आ रहा था, रास्ते में लघु शंका के दौरान उसका बैंग गिर गया जिसकी जानकारी घर आने पर लगी। रेखा कंवर पूरी रात रोती रही परंतु जब सुबह हमारे पास फोन आया तो हमारे पूरे परिवार ने उस फरिश्ते को बहुत सारी दुआएं दी। रेखा कंवर के ससुर रघुवीर सिंह निवासी बानसूर ने शेर सिंह की इमानदारी पर मिठाई खिलाकर साफा पहना कर सम्मान किया तथा 5100/ रुपए पारितोषिक के रूप में भेंट किए व 5100/रुपए डोकण गौशाला में दिए। इस मौके पर मोहन सिंह, शक्ति सिंह, विक्रम सिंह, डोकण ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच भंवर सिंह, कायम सिंह, नटवर सिंह, पंकज सिंह, एवं कैलाश गुर्जर झांझाला उपस्थित रहे।
लाखों का सामान लौटा कर दिया इमानदारी का परिचय
February 13, 2021
0