नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी का अभियान शुरू किया। विशेष अभियान एवं लाॅकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी राजेश कुमार के निकटतम सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के अनिल कुमार हैड कांस्टेबल, संजय कुमार, पुष्पेन्द्र ने अपराधी नरेश सिंह पुत्र भंवरसिंह निवासी वार्ड नम्बर 4 हीरानगर नीमकाथाना को अवैध देशी शराब की ब्रिकी करते हुए कुल 94 पव्वे सहित सुभाष मण्डी पुलिया के आगे से गिरफ्तार किया गया। उक्त अपराधी अवैध देशी शराब की ब्रिकी कर रहा था।
कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब ब्रिकी करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया
February 15, 2021
0