नीमकाथाना न्यूज़ आमजन से अपील करता है कि मेहनत करने से ही सफलता हासिल होगी, ठगी से बचें....
नीमकाथाना। बेरोजगार युवाओं को नौकरी लगाने के नाम पर इन दिनों ठगी करने का गिरोह सक्रिय होता जा रहा है। बेरोजगारों युवको को नौकरी का झांसा देकर उनसे लाखों रुपए की ठगी करने के आये दिन मामले सामने आ रहे है। ऐसा ही मामला सीकर जिले के नीमकाथाना में भी सामने आया जहां एक कोचिंग संचालक ने नौकरी का झांसा देकर बेरोजगार युवक से 8 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी ने फर्जी तरीके से एग्जाम दिलाकर रुपए लेकर फरार हो गया। मामला पीड़ित सदर थाना इलाके के गावड़ी स्थित टीबावाली ढाणी निवासी नाथूराम सैनी के घटित हुआ। पीड़ित ने बताया कि खेतडी मोड़ स्थित बालाजी कोचिंग सेंटर संचालक ने उसको इंडियन ऑयल कंपनी में सर्विस मैनेजर के पद पर नौकरी लगाने की बात कही। पीड़ित ने उसे अपने दस्तावेज दे दिए 27 नवंबर 2020 को संचालक ने पीड़ित को नोएडा होटल में ले गया जहां ओएमआर सीट पर परीक्षा दिलाई। 10 दिसंबर 2020 को अभ्यार्थी को परीक्षा परिणाम में सफल होने का मोबाइल मैसेज भेज कर उसको मेडिकल के लिए भुनेश्वर भेजा दिया। वहां पर अभ्यर्थी को कहा कि पानीपत हरियाणा में जॉइनिंग करनी है। अभ्यार्थी वहां पर पहुंचा तो पूरा फर्जीवाड़े का राज सामने आया। उसने संचालक से पैसे वापस मांगे तो एफसीआई में क्लर्क नौकरी दिलाने का झांसा दे दिया। संचालक पीड़ित को पैसे देने के लिए चक्कर कटता रहा। आखिर तंग होकर पीड़ित ने संचालक के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज करवा दिया। पुलिस से न्याय दिलाने की गुहार लगाई। वही सदर पुलिस ने 15 फरवरी को भी रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर युवकों से लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया था।