सदर पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दो माह से फरार आरोपी को हरियाणा से किया गिरफ्तार
February 23, 2021
0
नीमकाथाना। सदर पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दो माह से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी लालसिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दो माह पूर्व परिजनों ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया नीमकाथाना किताबे लाने गई हुई थी। पीछे से मेरी नाबालिग बेटी घर पर अकेली थी। एक लडका घर में मेरी बेटी को अकेला देखकर उसके साथ गलत काम किया। मेरी बड़ी बेटी स्कूल से घर आई तो मेरी बेटी ने पुरी घटना उसे बताई। जिसके बाद सदर थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने जांच शुरू की। दो माह बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर था। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा के निकटतम सुपरविजन में टीम का गठन किया गया। जिसमें थानाधिकारी लालसिंह यादव, किशनलाल, रामसिंह, मुकेश कुमार टीम द्वारा दो माह से फरार आरोपी सुनील सिंह उर्फ नादान पुत्र रामसिंह निवासी भराला को नेहचाना जिला रेवाडी हरियाणा से ईंट भट्ठे पर कार्य करते हुए को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सुनील सिंह उर्फ नादान घटना के बाद फरार हो गया था एवं फरारी का समय बावल, रेवाडी, दिल्ली के आस पास ईंट भट्टो पर रहकर काट रहा था। आरोपी आदतन अपराधी प्रवृति का है। जिसके खिलाफ पूर्व मे दो प्रकरण नकबजनी के दर्ज है। आरोपी ने वर्ष 2020 में झुन्झुनू मे रात्री के समय अपने दोस्तों के साथ मिलकर घर में घुसकर जेवरात चोरी किए थे एवं वर्ष 2017 मे गांव भराला में नकबजनी की घटना को अंजाम दिया था।