नीमकाथाना। सिरोही कस्बें में बस स्टैण्ड के पास आम रास्ते में गंदे पानी से ग्रामीणाें को काफी परेशानी हो रही है। बस स्टैण्ड के पास वार्ड नं. 15 में पिछले कई दिनों से गंदे पानी के इकट्ठा होने के कारण ग्रामीणाें व राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे ग्रामीणाें को आने जाने में परेशानी होती है। वार्डवासियों ने बताया कि गंदे पानी की उचित निकासी नही होने के कारण यहां गंदा पानी इकट्ठा होता रहता है जिससे मौसमी बिमारीयों का खतरा भी बना रहता है। इसके साथ साथ यह गांव का आम रास्ता होने के कारण यहां साधनो का आना जाना रहता है जिससे कभी कभी आने जाने वाले राहगिरों के कपड़े खराब हो जाते है। ग्रामीणाें की मांग है कि जल्द से जल्द इस गंदे पानी की उचित निकासी की जाये।
सिरोही बस स्टैण्ड के पास आम रास्ते में कीचड़ से ग्रामीण परेशान
February 09, 2021
0