नीमकाथाना। राजस्थान विधानसभा में पेश किये गये बजट सत्र के दौरान नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र को बड़ी सौगात मिली है। बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नीमकाथाना को कुम्भाराम लिफ्ट परियोजना, ए.डी.एम. कार्यालय, अपर जिला एवं सेंशन न्यायालय की स्वीकृति, राजकीय कपिल अस्पताल को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत, पाटन अम्बेडकर भवन की स्वीकृति मिली। जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक सुरेश मोदी को बधाई दी और मिठाईयां बाटी व पटाखे छोड़े। जिससे नीमकाथाना विधानसभा की जनता में खुशी की लहर देखने को मिली। इस दौरान सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं पूर्व बार एसोशियशन संघ अध्यक्ष व कांग्रेस महासचिव बंटेश कुमार सैनी ने बजट की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए कहा कि बड़ी सौगात देकर नीमकाथाना को जिला बनाने की और अग्रसर किया हैं। वहीं अधिवक्ताओं के लिए बार काउंसलिंग ऑफ। राजस्थान को दस करोड़ रुपए का बजट दिया। जिसको लेकर अधिवक्ताओं ने आभार जताया। इस दौरान अधिवक्ता फतेहसिंह सैनी, सुभाष सैनी व रमेश कुमार गुप्ता सहित कई मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने बजट में नीमकाथाना को बड़ी सौगात देकर जिला बनाने की ओर किया अग्रसर, लोगों ने जताया आभार
February 24, 2021
0