नीमकाथाना। हाथी-घोड़े या लग्जरी कार से बरात जाना तो आम बात है। लेकिन बदले जमाने में अब इस पल को कुछ अलग करने के लिए वर-वधू पक्ष नई-नई तरकीबें इजाद कर रहा है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के लाखा की नांगल में देखने को मिला।दूल्हा आर्मी में क्लर्क की नौकरी करता है। दूल्हा राहुल हेलीकॉप्टर से सरदारपुरा के लिए रवाना।जहा बुधवार को दूल्हा दुल्हन को लेकर आएगा । यह नजारा देखने के लिए भीड़ उमड़ी। आलम यह था कि लोग सुबह से ही हेलीपैड के आसपास लोग जुट गए थे।
लाखा की नांगल में हेलीकॉप्टर से बारात रवाना, लोगों की भीड़ उमड़ी
February 16, 2021
0