नीमकाथाना। पाटन क्षेत्र के ग्राम हसामपुर में एक नई पहल की गई जिसमे स्वर्गीय कैप्टन रामकुमार सिंह हसामपुर की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रीनृसिंह गौशाला में गो सवामणी का आयोजन किया गया। स्वर्गीय कैप्टन रामकुमार सिंह को गौ माता से बहुत प्यार एवं श्रद्धा थी काफी सालों से गौशाला की देख रेख किया करते थे। इसी उपलक्ष में दूसरी पुण्य तिथि पर उनके पुत्र सरपंच प्रतिनिधि राकेश सिंह व माताजी ने गौ माता को बाजरे का खिचड़ा व गुड़ खिलाएं ये सभी गांव के गणमान्य व्यक्तियों व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश चंद अग्रवाल, गौ शाला अध्यक्ष सूबेदार रोहिताश्व सिंह, कैप्टन गोकुल सिंह, राजेश स्वामी, कैलाश फौजी, बुद्दराम राठी, प्रेम टेलर, दुलीचंद, धर्मपाल सैनी, गौ पालक सरदार राम, सचिन, हरिओम, आकाश सहित अनेक गोभक्त मौजूद रहे। ,इस नई पहल के लिए सब ने बहुत धन्यवाद दिय व सभी से ये आग्रह किया की परिवार में किसी के जन्मदिन ,पुण्यतिथि ,सालगिरह किसी भी मौके पर सभी मिलकर गौसवामणी करेे।
गौशाला में मनाई कैप्टन रामकुमार सिंह की पुण्यतिथि समाज को दिया नया संदेश
February 12, 2021
0